हार्बर रेलवे लाइन पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। बेलापुर से खारकोपर लोकल जाने वाली 3 बोगियों के खारकोपर स्टेशन पर पटरी से उतरने की घटना हुई है. यह घटना आज सुबह करीब 8.46 बजे हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। बचाव दल के वाहन मदद के लिए मौके पर पहुंच गए हैं और डिब्बों को पटरी पर लाने और लोकल बहाल करने का काम जारी है.
इस घटना के कारण बेलापुर-खरकोपर-नेरूल मार्ग पर स्थानीय यातायात प्रभावित हुआ है. यह मार्ग अस्थायी रूप से बंद है। स्थानीय उन्नयन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि, जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने ट्वीट किया कि हार्बर रूट की अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से चल रही हैं.
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कोचों को ट्रैक पर लगाने का काम चल रहा है।